Trending
Haryana CM Saini: मुख्यमंत्री के सीएम ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ हम उनकी सुरक्षा के लिए भी कृतसंकल्प हैं। हर समय उनकी मदद के लिए ‘महिला हेल्पलाइन 1091 नम्बर’ स्थापित किया गया है।
सीएम ने कहा कि हमने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से निपटने के लिए प्रदेश में 31 महिला पुलिस थाने स्थापित किये गये हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल 33 महिला थाने हो गए हैं। इसी प्रकार, बेटियों की शिक्षा के लिए हमने कई कदम उठाये हैं। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में कुल 72 नये राजकीय कॉलेज खोले गए, जिनमें से 29 लड़कियों के हैं।
हरियाणा में हुई तीन नए पोर्टलों की शुरूआत
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को तीन नए पोर्टल दिए है। सीएम ने ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश में 44 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन और बाल भवन चरखी दादरी का शिलान्यास किया।
साथ ही उन्होंने “घरेलू हिंसा शिकायत पंजीकरण और निगरानी के लिए पोर्टल”, “आपकी बेटी-हमारी बेटी के लिए एमआईएस पोर्टल” और “एसएनपी मांग और आपूर्ति पोर्टल” का शुभारंभ किया।