Trending
Haryana Congress internal politics; हरियाणा कांग्रेस में खींचतान तेज हो गई है। असंध के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के 70वें जन्मदिन पर आयोजित सभा में मंच से पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने मजाकिया अंदाज में खुद को नेतृत्व की दौड़ से बाहर बताया और कहा कि बदलाव की लड़ाई अब सांसद कुमारी सैलजा के हाथों में होगी।
बीरेंद्र सिंह ने कहा, “हुड्डा मुझसे डेढ़ साल छोटा है, इसलिए वो भी जाएगा। हम सभी से सैलजा 15-20 साल छोटी हैं, इसलिए बदलाव की लड़ाई का नेतृत्व अब बहन करेगी।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हुड्डा भी मेरे से डेढ़ साल ही छोटा है, इसलिए वो भी जावैगा। उन्होंने फिर कुलदीप शर्मा की भी उम्र का हवाला दिया। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधी खेमा एकजुट हो रहा है। हुड्डा विरोधी पिछले 13 दिन में दो बार सभी करनाल में एक मंच पर आ चुके हैं। इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उनके पूर्व सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा समेत कई नेता पहुंचे। गोगी की गिनती कुमारी सैलजा के खास करीबियों में होती है।
कांग्रेस किसी की प्रॉपर्टी नहीं
बीरेंद्र ने मंच से कहा, “कांग्रेस किसी के घर की प्रॉपर्टी या दौलत नहीं है। अगर मैं भी कहूं कि मेरे साथ चलो तो मत चलना। कांग्रेस के साथ रहना है तो संगठन के साथ रहो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि युवा आगे आएं और बेइमानी का राज खत्म करने की लड़ाई लड़ें। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मंच पर कुलदीप शर्मा जी (पूर्व स्पीकर) बैठे हैं। पिछले दिनों सैलजा जी करनाल गई थीं। सैलजा के करनाल जाते ही 25 परसेंट कांग्रेस इकट्ठी हो गई थी, अब 75 बची है, इसको भी कर देंगे, क्योंकि कांग्रेस किसी की घर की प्रॉपर्टी नहीं है, दौलत नहीं है।
सैलजा ने दी सफाई
बयानबाजी के बीच खुद सांसद कुमारी सैलजा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में नेतृत्व बदलने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और खड़गे हैं। इनके अलावा न कोई नेता था और न होगा। हमारा मकसद भाजपा से लड़ना और संगठन को मजबूत करना है।
एक ये गया, एक मैं गया और हुड्डा भी चला जाएगा
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि ऐसे नौजवान आगे निकले, जिनके मन में यह हो कि हरियाणा से बेइमानी का राज खत्म करना है। लोगों के साथ जुड़कर लड़ाई लड़ना चाहता हूं और आप उस लड़ाई का नेतृत्व करो। मुझे पता है कि सैलजा जो हमारी बहन है…ये तेरे (गोगी) से भी 10 साल छोटी हैं, इसकी यानी सैलजा की लड़ाई 25 साल और है। हमारे कुलदीप शर्मा …आपकी उम्र तो मेरे बरगी होगी, अक थोड़ा सा फर्क है।
इस पर दौरान कुलदीप शर्मा खड़े होकर बोले कि चौधरी साहब मैं आप से 2 साल बड़ा हूं। जब कुलदीप ने ये कहा तो कुमारी सैलजा ने हैरानी का भाव दिखाया। बीरेंद्र बोले कि दो साल बड़ा है… इसका मतलब ये भी गया…एक ये गया, एक मैं गया और भूपेंद्र हुड्डा भी मेरे से एक डेढ़ साल छोटा है, वो भी चला जाएगा।
पहले SRK गुट बना, फिर बिखरा
इससे पहले सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी को लेकर SRK गुट सक्रिय हुआ था। हालांकि किरण चौधरी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं, जबकि सुरजेवाला अब दूरी बनाए हुए हैं। बावजूद इसके, हुड्डा विरोधी खेमे में सैलजा की सक्रियता बढ़ती दिख रही है।
कांग्रेस में संगठनात्मक संकट
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का कार्यकाल अप्रैल 2025 में पूरा हो चुका है, लेकिन अभी नया अध्यक्ष नहीं चुना गया है। वहीं विधानसभा चुनाव (अक्टूबर 2024) के बाद कांग्रेस सदन में विपक्ष के नेता का चयन भी लंबित है।