Trending
Haryana Crime: हरियाणा के गांव छातर में ताऊ द्वारा किए गए डेढ साल के मासूम की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। होली वाले दिन मासूम बच्चे को गली में खेलते हुए उसके ताऊ ने उठाकर नहर में जिंदा फैंक दिया था।
हुआ बड़ा खुलासा
अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इसम मामले में ताऊ के अलावा बच्चे की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है। असल में दोनों में प्रेम संबंध था जिसमें यह मासूम बाधा बन रहा था। जिसके कारण होली के दिन ताऊ ने अपने डेढ़ वर्षीय भतीजे को नहर में जिंदा फेंककर हत्या कर दी। हत्या के आरोप में पुलिस ने बच्चे की मां व उसके ताऊ को गिरफ्तार कर लिया। जहां पर महिला को जेल भेज दिया, जबकि आरोपित ताऊ को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
शादीशुदा है ताऊ
बता दें कि आरोपित व्यक्ति पहले से शादीशुदा है और उसके दो लड़के व दो लड़की है। बता दें कि पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो डेढ़ वर्षीय बच्चे को उसका ताऊ सोनू मोटरसाइकिल पर लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चे को उसने नरवाना के निकट सिरसा ब्रांच नहर में जिंदा फेंक दिया था। इस पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चे का शव बडनपुर नहर में मिला।
पूछताछ में आरोपित सोनू ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी अंशु के साथ अवैध संबंध है। यश उनके संबंधों में बाधा बन रहा था। दोनों ने मिलकर अंशु की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत होली के दिन उसकी मां अंशु ने यश को गली में छोड़ दिया और वह उसको मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया और नहर में फेंककर वापस घर आ गया।
पहले तलाकशुदा है अंशु
बता दें कि बच्चे की मां पहले तलाकशुदा है, जिसने दुसरी शादी छातर गांव में की थी