Trending
Haryana Crime News: हरियाणा के कैथल से बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने एक शूटर को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है आरोपी बदमाश BJP नेता की हत्या करने जा रहा था। इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। खुद को बचाने के चक्कर में उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश को गोली लगी और इससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बदमाश की पहचान झज्जर के छुड़ानी निवासी अनूप उर्फ फैजल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि फैजल ने 7 मार्च को पुंडरी के बीजेपी नेता विनोद बंसल और उनके भाई बलराज बंसल से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
आरोप है कि अनूप उर्फ फैजल ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह उन्हें होली नहीं मनाने देंगे। ये ही वजह है कि वह एक दिन पहले यानी 13 मार्च को हत्या करने के लिए कैथल आया। कैथल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट टीम को उसकी राजौंद एरिया में मौजूदगी होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया और फैजल ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक फैजल जोगा हजवाना और मिप्पा नरड़ गैंग से जुड़ा हुआ था। उसने जनवरी में झज्जर में अपने पिता के हत्यारे की गोलियां मारकर हत्या की थी और उसने 2 महीने पहले ही कैथल में क्रिकेट खेलने जा रहे युवक पर फायरिंग की थी। इसके अलावा उसने 15 दिन पहले पुंडरी में मिठाई की दुकान और यमुनानगर में एक व्यापारी के घर पर भी गोलीबारी की थी।