Trending
Haryana Election Result: हरियाणा के कैथल जिले में पूंडरी, कलायत और सीवन नगरपालिका चुनाव की मतगणना चल रही है।
कलायत के वार्ड 8 से महिपाल और वार्ड 16 से नीलम देवी एवं पूंडरी के वार्ड 2 से कर्णजीत कौर और वार्ड 11 से संगीता रानी निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने जा चुके है।
वहीं सबसे बड़ी उलटफेर पूंडरी में हुआ है। यहां अरसे बाद भाजपा के विधायक, व चेयरमैन बने थे, लेकिन पूंडरी में जीत आजाद उम्मीदवार बबली गोस्वामी की हुई। वहीं सीवन से हेमलता सैनी की जीत दर्ज की है।
सीवन से चेयरपर्सन हेमलता सैनी 263 वोटों से जीती। कलायत में चेयरमैन अंकित जैलदार 2950 वोटों से जीते।
सीवन के वार्ड नंबर 1 से संजय कंसल, वार्ड दो में सुखदेव कश्यप और वार्ड तीन से मौसम सैनी की जीत हुई। तीनों आजाद प्रत्याशी विजयी घोषित हुए।
सीवन में वार्ड 10 से महिला पार्षद बनी विजेता
सीवन में वार्ड नंबर 4 से 184 वोट से मनजीत जीती
सीवन के वार्ड 9 में 6 वोटों से धर्मेंद्र जीते
सीवन में वार्ड नंबर 5 से आजाद पार्षद बेअंत कौर मात्र 1 वोट से जीती
सीवन में वार्ड 8 से राम जीते