Trending
Haryana Electricity Price Hike: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा में करीब 3 साल बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। हरियाणा राज्य बिजली विनियामक आयोग (HERC) ने बिजली के दामों में 20 से लेकर 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी की है।
2022-2023 में बढ़े थे दाम
बता दें कि पूर्व CM मनोहर लाल ने साल 2022-23 में 150 यूनिट तक की खपत पर 25 पैसे यूनिट रेट बढ़ाए थे। वहीं अगर बात की जाए तो पिछले साल के टैरिफ में 0 से 50 यूनिट के स्लैब में 2 रुपये प्रति यूनिट रेट था। इस स्लैब में अब 2 रुपये 20 पैसे प्रति यूनिट बिजली मिलेगी।
वहीं 51 से 100 यूनिट के मासिक इस्तेमाल को रेट 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट था। इसमें बढ़ोतरी करके आयोग ने 2 रुपये 70 पैसे कर दिया है।
दूसरे स्लैब की पहली कैटेगरी में 0 से 150 यूनिट मासिक खपत पर पहले 2 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट के रेट थे। अब उपभोक्ताओं को 2 रुपये 95 पैसे देने होंगे।
देने होंगे 7 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट
नई दरों के हिसाब से अब 301 से 500 तक की कैटेगरी में 15 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ोतरी करके रेट 6 रुपये 45 पैसे प्रति यूनिट किया है। 501 से 800 यूनिट तक मासिक इस्तेमाल पर पुराने टैरिफ में 7 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट के रेट थे। 800 यूनिट से अधिक मासिक इस्तेमाल करने पर 7 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट फ्लैट रेट था।
800 यूनिट तक तो स्लैबवार रेट लगने थे, लेकिन इसके बाद एक समान रेट लागू था। नये टैरिफ के दूसरे स्लैब में 500 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करने पर 7 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट ही रेट रखा है।
बना नया स्लैब
आयोग ने तीसरा नया स्लैब बनाते हुए 0 से 500 यूनिट तक के लिए 6 रुपये 50 पैसे रेट तय किया है। वहीं, 501 से 1000 यूनिट तक मासिक इस्तेमाल के लिए अब 7 रुपये 15 पैसे प्रति यूनिट उपभोक्ता को देने होंगे। 1000 यूनिट से अधिक मासिक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए इस टैरिफ में 7 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्लैट रेट तय किया है।
घरेलू उपभोक्ताओं के इतना बढ़ा बिजली शुल्क
पुराना स्लैब खपत खर्च प्रति यूनिट
0-50 यूनिट 2.00 रुपये
51-100 यूनिट 2. 50 रुपये
0-150 यूनिट 2.75 रुपये
151-250 यूनिट 5.25 रुपये
251-500 यूनिट 6.30 रुपये
501-800 यूनिट 7.10 रुपये
801 से अधिक यूनिट 7.10 रुपये
नया स्लैब ( खर्च प्रति यूनिट)
दो किलोवाट तक लोड पर बिल प्रति यूनिट
0-50 यूनिट 2.20 रुपये
51-100 यूनिट 2.70 रुपये
पांच किलोवाट तक लोड पर बिल प्रति यूनिट
0-150 यूनिट -2.95 रुपये
151-300 यूनिट -5.25 रुपये
301-500 यूनिट 6.45 रुपये
501 से अधिक यूनिट 7.10 रुपये
पांच किलोवाट से अधिक लोड पर बिल प्रति यूनिट
0-500 यूनिट 6.50 रुपये
501-1000 यूनिट 7.15 रुपये
1000 से अधिक यूनिट 7.50 रुपये