Trending
Haryana Karamchari: हरियाणा सरकार ने अब प्रदेश में कच्चे कर्मचारियों की नौकरी को पक्का करने का फैसला हुआ. सैनी सरकार ने 58 साल तक पक्की करने के बाद अब एक्सटेंशन व गेस्ट लेक्चरर और तकनीकी कॉलेजों में तैनात अतिथि संकाय की नौकरी को सुरक्षित किया है. सरकार ने इनको सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षा दे दी है.
इसके लिए सरकार के विधि व विधायी विभाग के विशेष सचिव अमरजीत सिंह की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। हरियाणा सरकार के मुताबिक वे एक्सटेंशन व गेस्ट लेक्चरर्स जिन्होंने 15 अगस्त 2024 तक पांच साल की सेवा पूरी कर ली हैं, उन्हें अब 58 साल की उम्र तक नहीं हटाया जा सकेगा। साथ ही प्राध्यापकों को पक्के प्राध्यापकों की तर्ज पर महंगाई भत्ता भी मिलेगा।
लेकिन सरकार ने साफ किया है कि उन प्राध्यापकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा, जिनकी उम्र 58 साल हो गई है और जिन्हें हटा दिया गया हो या त्याग पत्र दे दिया हो। बता दें कि राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में करीब दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर और 46 गेस्ट लेक्चरर तैनात हैं।