Trending
Haryana Exam Cancelled: हरियाणा में बोर्ड की परीक्षा को लेकर अब विभाग सख्त हो गया है। जहां इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते कल दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। वहीं उन्होंने 5 इनविज़िलेटर ( 4 सरकारी, एक निजी) के खिलाफ FIR का आदेश दिया है। साथ ही 4 सरकारी इनविज़िलेटर को निलंबित किया गया है। साथ ही 2 Centre Supervisor को भी निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 4 बाहरी लोग और 8 विधार्थियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बताया जा रहा है किशुरुआती जांच में दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निलंबित कर दिए हैं , इनमें 4 DSP, 3 SHO , 1 चौकी इंचार्ज समेत कुल 25 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
इन सेंटर पर परीक्षा रद्द करने के आदेश
इसके इतर विभाग ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतााया कि अब सभी एग्जाम परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की निगरानी में होंगे। इसके लिए बोर्ड ने कुल 588 ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। ये ऑब्जर्वर परीक्षा केंद्र की नगरानी रखेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर तत्काल एक्शन भी ले सकेंगे। वहीं पुन्हाना, झज्जर, पलवल व नूंह में पेपर आउट होने से दसवीं-बारहवीं की परीक्षा रद्द करने के आदेश जारी किए जा चुके है।