Trending
Haryana HKRN 6377 Post recruitment 2025; चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 103 तरह की भर्तियों को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद विभिन्न विभागों में 6377 पदों पर अनुमोदन और कार्यभार ग्रहण पत्र जारी करने की संस्तुति की।इसमें विभिन्न विभागों में 3240 क्लर्क पद, परिवहन विभाग में चालक, टीजीटी पदों के लिए कार्यभार ग्रहण पत्र जारी करने आदि की प्रक्रिया शामिल है। साथ ही 835 टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), 112 पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), 1820 पीआरटी (प्राइमरी टीचर) और 370 भारी वाहन चालकों के लिए कार्यभार-पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक रिव्यू मीटिंग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत की जा रही भर्तियों की प्रगति की समीक्षा की और आगे की कार्यवाही को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
भर्ती प्रक्रिया में HKRN ने दो नई शर्तें भी लागू की हैं
कच्चे कर्मचारियों के लिए नए नियम
सिंचाई व बिजली विभाग में सबसे अधिक अस्थाई नियुक्तियां
रिपोर्ट के अनुसार, अस्थायी नियुक्तियों के मामले में सिंचाई विभाग और बिजली निगम सबसे आगे हैं। यहां कर्मचारियों को 3 से 6 माह की अवधि के लिए रखा जाता है। इसके अलावा, फसल खरीद सीजन में मंडियों में भी बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारी लगाए जाते हैं। अब निगम ने आदेश जारी किया है कि इन सभी नियुक्तियों की जानकारी और कार्यमुक्ति की स्थिति को समय पर एचकेआरएनएल पोर्टल पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।