Trending
Haryana Javan Saheed: हरियाणा के पानीपत का जवान शहीद हो गया है. श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पानीपत के शेरा गांव का जवान शहीद हो गया। गांव शेरा का रहने वाला सत्यजीत महज 25 वर्ष की उम्र में देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गया है.
माथे पर लगी गोली: जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि आतंकियों से मुझभेड़ में जवान के माथे और पैर पर गोली लगी है। सत्यजीत के शव को श्रीनगर से हेलिकॉप्टर से दिल्ली भेजा गया है। सेना की ओर से पानीपत प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है।
तीन महीने बाद शादी: शहीद सत्यजीत का परिवार मतलौडा में रहता है। बताया जा रहा है कि सत्यजीत की करीब 2 महीने बाद 5 अप्रैल को ही शादी होनी थी। जिसके लेकर घर में तैयारियां चल रही थी और परिजनों में शादी के लिए काफी खुशी थी। लेकिन जैसे ही घटना कि जानकारी लगी तो परिवार की खुशी गम में बदल गई।
राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद सत्यजीत कंधोल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा। पिता सज्जन सिंह ने बताया कि सत्यजीत 6 साल पहले स्पोर्टस कोटे से सेना की आरआर राइफल बटालियन में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। वह दो साल पहले हवलदार के पद पर पदोन्नत हुए थे। भर्ती होने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई मेडल जीते थे। पिता बताते हैं कि चूंकी 2 महीने बाद शादी थी इसलिए सत्यजीत शॉपिंग के लिए छुट्टी पर घर आए थे और 9 फरवरी को ही वो अपनी छुट्टियां खत्म कर ड्यूटी पर लौटे थे।