Trending
Anil Vij Targets “Parallel BJP; हरियाणा के परिवहन एवं बिजली मंत्री और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डालकर पार्टी नेताओं पर सीधा निशाना साधा है। विज ने लिखा, “अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिन्हें ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है।” उन्होंने फॉलोअर्स से यह भी पूछा कि-कमेंट बॉक्स में लिखें कि हम क्या करें, पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है। जिसके बाद से फॉलोअर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। हितेश भारतीय नाम के यूजर ने लिखा है कि मंत्री महोदय नुकसान आपका हो रहा है या पार्टी का, ये तो हम नहीं बता सकते, लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा ने आपके अनुभव और आपकी वरिष्ठता को कभी तवज्जो नहीं दी, 3 बार सरकार बन चुकी है कम से कमएक बार तो कमांड आपके हाथ में देते, लेकिन आपकी तपस्या और मेहनत का कोई फल अभी तक मिला नहीं। कमेंट में विशेष नाम के यूजर ने लिखा- आप इनेलो जॉइन कर लो, आज कल सारा रिजेक्टेड सामान वहीं इकट्ठा कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि आपके इस्तीफा होते ही अंबाला सिटी से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की पुत्र चित्रा सरवारा भाजपा जॉइन करेंगी।
कहीं नाराजगी की वजह ये तो नहीं
बता दें कि करीब 7 महीने पहले भी अनिल विज ने पार्टी पर सवाल उठाए थे। सीएम नायब सैनी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने पर शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया था। 11 सितंबर को अंबाला भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष तायल अंबाला कैंट के इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी से मिले थे। तायल ने मुलाकात के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
दरअसल, इस इंडस्ट्रियल एरिया में टांगरी नदी का पानी भर गया था, जिससे काफी नुकसान हुआ था। कई दिन से पानी नहीं उतरा है। पिछले दिनों मंत्री विज ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए थे जल्दी पानी की निकासी का प्रबंध करें। तायल के पास पार्टी में अभी कोई पद नहीं है। पिछले दिनों विज ने तायल की सीएम सैनी के साथ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करके गद्दार लिखा था।
आशीष तायल बोले-समाधान के लिए मिलने गए थे
आशीष तायल ने मीडिया को दिया बयान में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मैं तो सिर्फ एक उद्योगपतियों के डेलीगेशन के साथ सीएम से मुलाकात करने चंडीगढ़ गया था। अंबाला छावनी के इंडस्ट्रियल एरिया में पानी की निकासी और आगे पानी न आए, इसको लेकर हमने सीएम को ज्ञापन दिया है। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं कि विज की पोस्ट का इशारा किसकी ओर है।
उधर,अंबाला भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा का कहना है कि हमारी पार्टी में सब ठीक चल रहा है। समानांतर भाजपा चलाने की किसी को अनुमति नहीं है और न ही अंबाला में ऐसा कुछ चल रहा है। ये पोस्ट विज साहब ने क्यों की है, इसका जवाब विज ही दे सकते हैं। हम बस इतना जानते हैं कि हमारी पार्टी में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। ये कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
विज के पिछले तेवर
गद्दार वाला वीडियो विवाद
1 फरवरी को विज ने सोशल मीडिया पर 17 तस्वीरें शेयर कर सीएम सैनी के समर्थकों को “गद्दार” बताया।
यहां तक कि सीएम के साथ वाली फोटो पर भी “गद्दार” का ठप्पा लगाया और बैकग्राउंड में फिल्मी गाना जोड़कर वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
1 फरवरी को मंत्री अनिल विज ने सीधे CM नायब सैनी को टारगेट पर लिया था। विज ने सोशल मीडिया (X) पर सैनी समर्थकों की 17 तस्वीरें शेयर कीं। जिनमें ये समर्थक CM सैनी और अनिल विज के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली पूर्व कांग्रेसी मंत्री की बेटी चित्रा सरवारा के साथ नजर आए।
विज ने इन तस्वीरों को वीडियो के रूप में जारी करते हुए बैकग्राउंड में ‘ क्या मिलिए ऐसे लोगों से जिनकी फितरत छुपी रहे, नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे’ गाना लगाया। इसके अलावा इन लोगों को गद्दार बताया। यही नहीं, एक फोटो में CM नायब सैनी की फोटो पर ही गद्दार का ठप्पा लगाया गया है।
BJP ने शोकॉज नोटिस जारी किया था
BJP ने सीएम नायब सैनी और BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें 3 दिन में जवाब मांगा गया था। इसके बाद उन्होंने 8 पन्ने में अपना जवाब भेजा था। हालांकि उसके बाद विज और बड़ौली, दोनों ने इस पूरे मामले को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा।