Trending
Haryana News: हरियाणा सरकार ने आज विधायकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। विधानसभा में सरकार ने विधायकों को मिलने वाले सस्ते लोन की रकम में इजाफा कर दिया है। सरकार ने इसको 80 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया है। इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा (Mahipal Dhanda) ने हरियाणा विधानसभा सदस्य सुविधा संशोधन विधेयक को आज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन में रखा।
मंत्री ढांडा ने बताया कि इस विधेयक के जरिए सभी सदस्यों की सुविधाओं के लिए लोन बढ़ाया गया है। इस रकम से वह घर और कार खरीद सकते हैं। विधानसभा में इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
बता दें कि यह लोन पहले 80 लाख रुपये होता था जिसे बढ़ा कर 1 करोड़ कर दिया गया है। जिसे सर्वसहम्मति से पास कर दिया गया है।