Trending
Haryana News: हरियाणा के हिसार में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार दोस्तों की एक साथ मौत हो गई। ये चारों दोस्त एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया और चारों की मौत हो गई।
इतना नहीं दो अपने परिवार में इकलौते बेटे थे जबकि एक नाबालिग था। वहीं एक दोस्त को तो आज ही स्टडी वीजा पर पढ़ाई के लिए विदेश निकलना था। चारों के हादसे गांवो में मातम पसरा है।
बता दें कि हादसा हिसार-मंगाली रोड पर हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी पिचक गई। मृतकों की पहचान अंकुश, निखिल, हितेश और साहिल के रूप में हुई है।
पुलिस ने हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है हादसे के समय गाड़ी की स्पीड अधिक थी, जिससे ये बेकाबू हो गई। कार पेड़ के साथ इतनी जोर से टकराई कि एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं बच पाए।
मृतकों में जो कि नाबालिग था उसके परिवार ने बताया की वह आज यानी 6 मार्च को विदेश जाने वाला थाा। ये सभी दोस्त एक साथ पॉलिटेक्निक में पढ़ते थे। जो काफी अच्छे दोस्त थे। अपने किसी दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने वो कार से गए थे।
मंगाली चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों में तीन मंगाली के थे और एक हरिकोट से था। घटना बीती रात साढ़े 9 बजे की है। हादसा इत्तफाक से हुआ था। युवकों ने कोई नशा नहीं किया हुआ था। साथ ही वो स्पीड में भी नहीं थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।