Trending
Haryana Vidhan Sabha: हरियाणा विधानसभा में कई हलको को सौगात मिली है। इसी कड़ी में नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बजट सत्र के आखिरी दिन गांव जाम्बा में आईटीआई भवन निर्माण के लिए 16 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया।
विधायक ने बताया कि हल्के की यह मांग बहुत पुरानी है जिसे पूरा कर प्रदेश सरकार ने हल्के को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि गांव जाम्बा में आईटीआई सरकारी स्कूल परिसर में चल रही है जिससे स्कूली छात्रों व आईटीआई के विद्यार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है परन्तु अब इस भवन के निर्माण से उनकी समस्याएं हल हो जाएंगीं।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया हरियाणा का बजट ऐतिहासिक है और इस बजट में हर वर्ग के हित को ध्यान में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में हर क्षेत्र में बिना किसी भेद-भाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है जिससे आम जनता के विकास कार्य और तेज गति के साथ हो रहे हैं।