Trending
Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर हरियाणा पुलिस के एक SPO की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि SPO को हार्टअटैक आया था। वहीं खबर मिली है कि SPO देर शाम ड्यूटी से अपने घर स्कूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वे अपने गांव में पहुंचने लगे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
आर्मी से थे रिटायर
जानकारी के मुताबिक, वे पहाड़ीपुर के रहने वाले थे जो आर्मी से रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद वह हरियाणा पुलिस में एसपीओ की नौकरी कर रहे थे और फरूखनगर में तैनात थे।
शनिवार की देर शाम वह अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्टअटैक आ गया और वह अपनी स्कूटी से गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
हालांकि, गांव के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भी भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।