Trending
Haryana Plot Scheme: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के शहर फरीदाबाद और गुरुग्राम में अगर आप रहने का सपना देख रहे है तो वह सच होने जा रहा है। अगर आप यहां घर के अलावा कमर्शियल मार्केट या शैक्षणिक संस्थान खोलना भी चाहर रहे है तो आपके पास सुनहरा मौका है।
इन 15 शहरों में मिलेंगे प्लाट
जानकारी के लिए बता दें कि NCR में आने वाले गुरुग्राम-फरीदाबाद, नूंह और तावड़ू समेत 15 ऐसे शहर हैं जहां हरियाणा सरकार 41 नए सेक्टर विकसित करने जा रही है।
इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले पंचकूला के कोट-बिल्ला शहरी परिसर विकास योजना के सेक्टर-14, 16 व 22 तथा पिंजौर-कालका शहरी विकास योजना के सेक्टर-31 को विकसित किया जाएगा।
प्लॉट देने की प्रक्रिया
सरकार ने साफ किया है कि 41 नए सेक्टर में जो प्लॉट दिए जाएंगे वह रिहायशी होंगे। यानी रहने के लिए होंगे। इन रिहायशी सेक्टरों में कामर्शियल मार्केट के साथ ही इंस्टीट्यूशनल साइट्स के लिए भी प्लॉट दिए जाएंगे। सरकार ने यह भी साफ किया है कि इन सेक्टरों में ड्रॉ के जरिए नहीं, बल्कि नीलामी के द्वारा लोगों को इन नए सेक्टरों में प्लॉट दिए जाएंगे।