Trending
Haryana Police Suspend: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के तीन सिपाहियों पर गाज गिरी है। Gurugram पुलिस की एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात ये तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह था पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि बीती 20 मार्च को गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद एक कैदी रोहित को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टर की सलाह पर उसे अस्पताल में 25 मार्च तक उसे भर्ती कर इलाज के लिए कहा गया।
विभाग ने उसकी सुरक्षा जांच के लिए एस्कॉर्ट गार्ड में सिपाही पवन, मोहित और धर्मबीर को तैनात किया था। लेकिन इन तीनों ने मिलीभगत कर उस कैदी को गुरुग्राम में इलाज के बहाने अस्पताल की बजाए घर भेज दिया। हॉस्पिटल में दाखिला दिखाकर कैदी घर पर पत्नी के साथ रहकर आता था
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब क्राइम ब्रांच के एक पुलिसकर्मी को इस पूरी साजिश की जानकारी मिली। 24 मार्च को रोहित को रंगे हाथों उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जब वह अपनी पत्नी के साथ मौजूद था।
जिसके बाद खुफिया विभाग ने पुलिस के अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी, तो इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई। जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों ने मामले की जांच बैठाई जिसके बाद इन तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया।