Trending
Haryana Sarkar: हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति (एससी) और पिछड़ा वर्ग (बीसी) के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब इन वर्गों के छात्र देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। भाजपा सरकार ने अपने चुनावी ‘संकल्प-पत्र’ में इस वादे को किया था, जिसे अब पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस योजना का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेष जोर
बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और शिक्षा क्षेत्र में सुधारों को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि एससी-बीसी वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए जल्द ही एक नई योजना बनेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी प्रावधानों को पूरी तरह लागू किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025-26 के बजट में शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने कुलपतियों से सुझाव भी लिए ताकि शिक्षा में गुणवत्ता और आधुनिकता लाई जा सके।
हर जिले में खुलेगा स्पोर्ट्स स्कूल
हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए हर जिले में स्पोर्ट्स स्कूल खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने खेल सुविधाओं को बढ़ाने और विश्वविद्यालयों में खेलों के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ओलंपिक 2036 के लिए हरियाणा के खिलाड़ियों को अभी से तैयार किया जाए ताकि वे देश के लिए पदक जीत सकें। खेल विभाग पहले ही ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों के लिए 1500 खेल नर्सरी खोलने की घोषणा कर चुका है।