Trending
Sirsa Road Accident; हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में ट्रॉली पलट गई। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। मृतक महिला की शिनाख्त ऐलानाबाद निवासी विमला और कृष्णा के रूप में हुई है। जबकि घायल सरोज, रोशनी, बिमला, राजबाला, शारदा देवी, सुनीता, सुभाष शामिल है।इन्हें सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया है। सात में से चार की हालत गंभीर है।
घायलों में 4 महिलाओं को कंधे, हाथ और सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। सूचना मिलने कि बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। हालांकि,गनीमत रही कि रोडवेज बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। दोनों मृतक ममेरा कलां की ढाणी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब सवा 9 बजे ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास हुआा। दरअसल, गांव ममेरा कलां रोड पर स्थित ढाणी से किसान खेत में नरमा फसल की चुगाई के लिए लेबर लेकर रामपुरा गांव में जा रहा था।
ट्रॉली का हुक टूटने से बैलेंस बिगड़ा
सिरसा रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंचार्ज नंदलाल ने बताया कि ड्राइवर हरफूल और कंडक्टर पीयूष कुमार बस में तैनात थे। दोनों ही सिरसा बस स्टैंड से सुबह 6.50 बजे बस लेकर राजस्थान के अनुपगढ़ रवाना हुए थे। ऐलनाबाद शहर से निकलने के बाद बाजीगरों की ढाणी के पास बस ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रॉस कर रही थी। तभी ट्रॉली का पीछे का हूक टूक गया और उसका बैलेंस बिगड़ गया। ऐसे में ट्रॉली पलट गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।