Trending
Haryana Weather Alert: हरियाणा में मौसम ने करवट ले ली है। हरियाणा में आज 3 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इन जिलों में रेवाड़ी चरखी दादरी और नूंह में बरसात के साथ ओले गिरे है।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की सभांवना जताई है। इनमें नूह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक शामिल हैं।
होली पर होगी बारिश
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में होली पर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से ही हल्की आंधी के साथ कई जिलों में बारिश हो सकती है।
विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के साथ विभाग ने येलो अलर्ट की भी चेतावनी दी है. हरियाणा के साथ लगते राज्य दिल्ली और राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने आगे बताया कि अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादलों का जमावड़ा रहने की उम्मीद है.