Trending
Haryana woman Aniruddhacharya Darbar; करनाल। हरियाणा के करनाल की एक विवाहिता पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर वृंदावन स्थित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के दरबार में जा पहुंची। महिला ने फूट-फूटकर अपने साथ हुई आपबीती सुनाई। महिला का कहना है कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। यहां तक कि उसने उसे जबरदस्ती शराब पिलाने की भी कोशिश की। विरोध करने पर पति ने कैंची से उसके सिर पर वार किया और धमकी दी कि मारकर शौचालय के कच्चे गड्ढे में दबा देगा। भयभीत महिला किसी तरह भागकर वृंदावन पहुंच गई, लेकिन उसके दो छोटे बच्चे घर पर ही छूट गए।
पुलिस और पंचायत से भी नहीं मिला सहारा
महिला ने बताया कि उसने कई बार करनाल पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताकर स्वयं सुलझाने की सलाह दी। इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि उसके मायके वाले और गांव के सरपंच ने भी उसका साथ नहीं दिया।
8 साल पहले हुई थी शादी
पीड़िता मिथिलेश की शादी करीब आठ साल पहले करनाल के रायसन में हुई थी। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव की रहने वाली है और दो बच्चों की मां है। फिलहाल, उसके पति या ससुराल पक्ष की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
अनिरुद्धाचार्य ने साधा बॉलीवुड पर निशाना
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि अब सभी देख लो, ऐसे होता है विवाह में फ्रॉड। इसलिए बुजुर्ग कहते थे कि विवाह करने से पहले पूरी पड़ताल करनी चाहिए। जांच करनी चाहिए कि लड़का शराब तो नहीं पीता, चरित्रहीन तो नहीं है, उसका किसी ओर के साथ चक्कर तो नहीं है। क्योंकि, एक लड़की की सारी जिंदगी का सवाल है। अब देखो इस लड़की की सारी जिंदगी खराब कर दी उसने। झूठ बोलकर विवाह कर लिया कि मेरे पास ये है ये है। अब देखो शराब पीकर कैंची से मारने का प्रयास कर रहा है।उन्होंने महिला की पीड़ा सुनकर बॉलीवुड पर कटाक्ष किया। कहा कि फिल्मी दुनिया शराब को बढ़ावा देती है और इसी वजह से समाज में घरेलू हिंसा जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।