Trending
Haryana Youth Deport: हरियाणा के कई युवा हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत आए थे। करीब 33 लोगों को अमेरिका से ट्रंप सरकार ने डिपोर्ट किया था। जिसके बाद सरकार ने SIT को ऐसे एजेंटो की लिस्ट बनाने को लेकर कहा था. इसी कड़ी में पुलिस डिपोर्ट होकर आए लोगों के घर जा रही थी ।
सीएम सैनी का बड़ा बयान, बनेना कानून
हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान सामने आया है, सीएम ने कहा है कि अब डंकी रूट से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । सीएम ने ऐसे एजेंट्स को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं। सरकार ऐसे लोगों को नहीं बख्शेगी। इतना ही नहीं सीएम ने तो यहा तक कह दिया कि हरियाणा विधानसभा में ऐसे एजेंटों के खिलाफ सख्त कानून लाएंगे।
अमेरिका से भारत डिपोर्ट होने वाले हरियाणा के युवाओं के सवाल पर सीएम ने कहा कि गलत तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं, ऐसे एजेंटों को चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है। इन पर कार्रवाई की जाएगी।सैनी ने कहा कि युवाओं को गलत तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों की सूची बनाई जा रही है। एजेंटों पर लगाम कसने के लिए सरकार विधानसभा में एक एक्ट भी लाएगी। प्रस्तावित कानून आगामी बजट सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी यह कह चुके है जो ये एजेंट है इनको लेकर अब सख्ती बरती जाएगी, साथ ही इनकी लिस्ट बनते ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।