Trending
Karnal Girl Ear Biting Incident; हरियाणा के करनाल जिले में शराबी ने बच्चों की मामूली कहासुनी होने पर बच्ची का कान काट दिया। बच्ची को खून से लथपथ हालत में परिजन देख दंग रह गए। बच्ची का काम पूरी तरह से अलग हो चुका था। गंभीर हालत में परिजन बच्ची को सीएचसी तरावड़ी लेकर पहुंचे। यहां, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के कान को पॉलिथीन में डालकर करनाल के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना तरावड़ी की है। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बच्ची और उसके परिजनों के बयान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्ची के पिता अजय ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों काम पर जाते हैं। पत्नी रोजाना शाम छह बजे तक घर लौट आती है, जबकि वे रात आठ-नौ बजे तक पहुंचते हैं। उनके और पड़ोसी पंकज के बच्चे खेलते समय झगड़ पड़े थे। शाम को आरोपी पंकज घर आकर गाली-गलौज करने लगा, लेकिन उस वक्त मामला शांत हो गया। रात करीब साढ़े 9 बजे पंकज शराब पीकर वापस लौटा और घर के पास खड़ी अजय की 11 वर्षीय बेटी अनमोल कुमारी पर हमला कर दिया। आरोपी ने दांतों से उसका कान इतनी ताकत से काटा कि वह पूरी तरह अलग हो गया।
अस्पताल में भर्ती, कान पॉलिथीन में पैक
तरावड़ी सीएचसी में डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया और कान को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन में पैक कर तुरंत करनाल रेफर कर दिया। फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
उधर,तरावड़ी थाना एसएचओ राजपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी पंकज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।