Trending
Indian Deport: हाल ही देश के 104 लोग अमेरिकी सरकार ने डिपोर्ट किए थे. जिसके बाद देश में खासा बवाल मचा था. वहीं ताजा जानकारी मिली है कि अब 100 और भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है। हालांकि अभी किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है और जिला प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार फिर से कल यानी 15 फरवरी को अमेरिका के विशेष विमान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान लाया जा रहा है.
इससे पहले 5 फरवरी को ही सैन्य विमान में 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था। इस विमान में गुजरात के 33, हरियाणा के 33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 3 लोग थे।