Trending
Kaithal soldier martyr; हरियाणा के कैथल का लांसनायक नरेंद्र सिंधु 28 साल की उम्र में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकी भी ढेर हुए हैं। सोमवार शाम को सैनिक बोर्ड की तरफ से नरेंद्र के शहीद होने की सूचना पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन को दी गई। मूलरूप से कैथल के गांव रोहेड़ा के रहने वाले नरेंद्र सिंधु 9 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था और 4 साल पहले ही उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में हुई थी। नरेंद्र साढ़े दिन माह पहले ही अपने घर पर छुट्टी पर आए थे। करीब एक महीना घर रहने के बाद ढाई महीने पहले वे अपनी ड्यूटी पर लौट गए। सोमवार को उनके शहीद होने की सूचना कैथल पहुंची तो मातम पसर गया। आज मंगलवार को उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव रोहेड़ा लाई जाएगी, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
पिता किसान, मां गृहिणी, अविवाहित थे नरेंद्र
लांसनायक नरेंद्र सिंधु का जन्म 5 अक्टूबर 1996 को हरियाणा के कैथल जिले के गांव रोहेड़ा में हुआ था। पिता दलबीर सिंह किसान हैं और मां रोशनी देवी गृहिणी। परिवार में दो बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा भाई वीरेंद्र अमेरिका में नौकरी करता है। नरेंद्र अविवाहित थे और जल्द ही शादी की तैयारी चल रही थी। जम्मू-कश्मीर से उनका ट्रांसफर भी होने वाला था।
परिवार से जुड़ी अंतिम बातचीत
नरेंद्र ने शहादत से पहले अपने ताऊ के बेटे विक्रम से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने घर-परिवार का हालचाल पूछा और कहा था कि अपना ध्यान रखना। विक्रम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सब ठीक है और उन्हें भी अपना ख्याल रखने को कहा।
जम्मू-कश्मीर में सेना चला रही गुड्डर ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का ऑपरेशन गुड्डर चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान सेना के दो जवान भी शहीद हो गए, जिनमें हरियाणा के कैथल के लांसनायक नरेंद्र सिंधु और सूबेदार प्रभात गौड़ शामिल हैं। सेना ने कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया है। सोमवार सुबह गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सेना ने इसे ऑपरेशन गुड्डर नाम दिया है। इस दौरान घायल हुए दो जवान भी शहीद हो गए हैं, जिनमें सूबेदार प्रभात गौड़ और हरियाणा के कैथल के लांसनायक नरेंद्र सिंधु भी शामिल थे।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था आतंकी
मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के रहने वाले आमिर अहमद डार के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में यह भी शामिल था। पुलिस, सेना की 9RR और CRPF की एक जॉइंट टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग शुरू की थी।
तलाशी लेने गई टीम पर आतंकियों ने की गोलीबारी : आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद टीम गुड्डर के जंगलों में संदिग्ध जगह पहुंची। जहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो आतंकी मारे गए और दो जवान शहीद हो गए।