Trending
Haryana Roadways Jind bus attack; जींद। हरियाणा के जींद में बुधवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई। सफेद कार में सवार बदमाशों ने रोडवेज बस को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की और सफल न होने पर बस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले के समय बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। रोडवेज बस जींद से चंडीगढ़ जा रही थी। बस ड्राइवर ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है,जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जब ड्राइवर ने खतरा भांपते हुए बस नहीं रोकी तो युवकों ने अचानक ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। ड्राइवर साइड पर लगी ईंट से बस का शीशा टूट गया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। एक महिला यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ड्राइवर के मुताबिक, घटना की जड़ बस स्टैंड से जुड़ी है। दरअसल, जब बस स्टैंड पर वह बस को काउंटर के पास लगाने के लिए बैक कर रहा था, तभी पीछे एक बुजुर्ग खड़े थे। बस उनसे दूर थी, लेकिन पास खड़े कुछ युवकों ने ड्राइवर पर ऊंची आवाज में चिल्लाते हुए कहा कि पीछे बुजुर्ग नहीं दिखते क्या। इसी बात पर कहासुनी हो गई। युवकों ने धमकी दी कि “बस स्टैंड से बाहर निकल, देख लेंगे।”
ड्राइवर के मुताबिक, वही युवक आगे जाकर फ्लाईओवर के पास पहले से मौजूद थे और बस पर पथराव कर दिया। बाद में बस को रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए और वहां से फरार हो गए।
हमले के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने किसी तरह बस को संभाला और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
रोडवेज कर्मचारियों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले युवक संभवतः स्कूल-कॉलेज या आईटीआई के छात्र हो सकते हैं। उनकी पहचान करने के लिए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।