Trending
Kaithal News: हरियाणा के कैथल डिपो की हरियाणा रोडवेज बस असंध जाते समय अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। बस में सवार 65 यात्रियों में से करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बस के पलटते ही घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही तितरम थाना प्रभारी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी में सामने आया है कि सड़क तंग और खराब होने के कारण बस चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई। वहीं कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर ने शराब का सेवन कर रखा था, हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के इलाज की निगरानी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा कैथल-असंध रोड पर गांव जाखोली के पास हुआ है। जब करीब 60 यात्रियों से भरी बस जाखोली पहुंची तो वहां सड़क संकरी है। एक तरफ से बस जा रही थी, और सामने से एक कार आ गई।
उस कार को जगह देने के लिए ड्राइवर ने बस सड़क से नीचे उतारी। इसी दौरान बस का पहिया सड़क के नीचे खेत में धंस गया और अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों में खलबली मच गई।