Trending
Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सुबह बच्चों को स्कूल के लिए ले जा रही एक निजी स्कूल की बस SYL नहर में गिर गई। जानकारी है कि हादसे में बस में सवार 8 बच्चे, ड्राइवर और महिला कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
फिलहाल कारणो का पता नहीं चल पाया है. लेकिन खबर निकल कर सामने आई है कि स्टेयरिंग में खराबी होने के कारण ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया।
बस पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की थी जो गांवों के डेरों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस नौच गांव के पास से एसवाईएल नहर की पटरी से गुजर रही थी। इसी दौरान बस के स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सीधे नहर में जा गिरी।