Trending
Lovers commit suicide in Pundri hotel: कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। पूंडरी कस्बे के ग्रीन फील्ड होटल में ठहरे प्रेमी युगल ने सल्फ़ास निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सुखविंदर (20) और राजवंत (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। विरोध से परेशान होकर उन्होंने अपनी जान देने का कदम उठा लिया।
होटल प्रबंधन के अनुसार, दोनों युवक-युवती मंगलवार दोपहर करीब 1:18 बजे होटल पहुंचे थे और केवल दो घंटे के लिए कमरा मांगा था। आईडी कार्ड जमा कराने के बाद उन्हें कमरा दे दिया गया। लगभग सवा घंटे बाद सुखविंदर अचानक कमरे से बाहर आया और पानी मांगा। उसकी तबीयत बिगड़ती देख होटल स्टाफ ने वजह पूछी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो सुखविंदर ने खुलासा किया कि उसने और उसकी प्रेमिका ने सल्फ़ास की गोलियां निगली हैं। पुलिस ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राजवंत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर हालत में सुखविंदर को भर्ती किया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। इसी तनाव के चलते दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। मृतक युवक मजदूरी करता था। वह घर से काम पर जाने का कहकर निकला था। दूसरी ओर, युवती के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस रिश्ते की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन्हें तो ये भी नहीं पता था कि लड़की किसी युवक से बातचीत करती है।
लड़की के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्हें तो यह तक नहीं पता था कि उनकी बेटी किसी युवक से बातचीत करती है। मृतका तीन बहनों में से एक थी। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार अचानक हुई इस घटना से सदमे में है।
पूंडरी चौकी इंचार्ज बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने देर रात दम तोड़ दिया। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।