Trending
Karnal property dispute; करनाल में पारिवारिक रिश्तों पर संपत्ति विवाद इतना हावी हो गया कि बेटे ने अपनी ही मां का गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि बड़ा बेटा मकान अपने नाम करवाना चाहता है और विरोध करने पर न सिर्फ उस पर, बल्कि छोटे बेटे, बहू और बच्चों पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। राम नगर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खुद के नाम करवाना चाहता है बेटा
पुलिस को सौंपी शिकायत में सुनीता ने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा कुलदीप और छोटा बेटा प्रवीण है। कुलदीप की शादी कविता से हो चुकी है। वह अपना मकान बेचकर अपने बेटों में बांटना चाहती थी, लेकिन बड़ा बेटा कुलदीप मकान को अपने नाम करवाने का दबाव डाल रहा था।
गला दबाया, छाेटे भाई की पत्नी और बच्चे पीटे
सुनीता ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले जब वह घर पर अकेली थी, तो कुलदीप ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान उसने मकान उसके नाम करने की बात कहकर अपनी जान बचाई। इसके बाद 2 सितंबर 2025 को जब कुलदीप ने दोबारा मकान अपने नाम करवाने की बात कही और उसने इनकार किया तो आरोपी ने दोबारा गला दबाकर उस पर हमला किया। छोटे बेटे प्रवीण, आरोपी की पत्नी कविता और बच्चों ने छुड़ाने की कोशिश की तो कुलदीप ने लोहे की रॉड से उन पर हमला किया। उसने कविता को कमरे में बंद कर दिया और फिर मां, भाई और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान सभी को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।