Trending
Katra-Kashmir Rail Line: देश के लोगों को अब बड़ी सुविधा मिलने वाली है। कटड़ा से श्रीनगर अब छह से सात घंटे नहीं बल्कि महज 3 घंटे में कश्मीर घाटी पहुंचा जा सकेगा. अरसे का इंतजार 19 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है.
पहले वंदे भारत ट्रेन चलेगी
इस रेल लाइन पर सबसे पहले वंदेभारत को कटड़ा से श्रीनगर के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी मंत्रालय ने की है. अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनें चल रही हैं. अब, संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटड़ा तक चलाया जा सकता है.
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रमुख रूप में 2002 में तब हुई थी, जब उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) “राष्ट्रीय परियोजना” घोषित किया गया था.
काजीगुंड-बारामूला सेक्शन
बता दें कि साल 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था. जिसे साल 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन, वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच शुरू होने वाली है.
दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज बनाया गया
बता दें कि इस लाइन पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज- चिनाब ब्रिज इस परियोजना का हिस्सा है। टनल, पुल और वैली से अब रेल सफर का आनंद लिया जा सकेगा.
सूरंग से लेकर पुल तक का आएगा आंनद
कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी 203 किमी है, और इस रास्ते में ट्रेन 38 सुरंगों और 927 पुलों से होकर गुजरेगी। सबसे लंबी सुरंग टी-50 है, जो 12.8 किमी लंबी है। पुलों की कुल लंबाई करीब 13 किमी और टनल की कुल लंबाई 119 किमी है, यानी इस रूट का आधा हिस्सा टनल से होकर गुजरता है।