Trending
Kurukshetra IELTS centre firing; कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नए बस अड्डे के पास शुक्रवार को बाइक पर आए नकाबपोश 2 बदमाशों ने आईलेट्स सेंटर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां चलने से सेंटर के शीशे चकनाचूर हो गए। गनीमत रही कि घटना में किसी को चोट नहीं लगी। सूचना मिलने के बाद थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे दोनों आरोपी बाइक पर आए और सेंटर के बाहर 4 राउंड फायर किए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की सूचना पर पुलिस, सीआईए और STF अंबाला की टीम मौके पर पहुंची।
बदमाशों ने 4 राउंड किए फायर
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी चार राउंड फायर करने के बाद भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
घटना के बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी कराई गई और कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी हुआ। हालांकि अब तक किसी तरह की रंगदारी की मांग या अन्य कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने कहा कि शिकायत और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।