Trending
Kurukshetra-Kaithal Road accident; हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर 2 गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई,जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब सवा 7 बजे हुआ। यह हादसा इतना भयानाक था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसा गांव पिंडारसी के पास हुआ। मरने वाले सभी लोग मारुति स्विफ्ट कार में सवार थे। हादसा गांव घराड़सी के पास हुआ।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहगीरों की मदद से सभी शवों को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचाया गया। हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। पबनावा गांव के पूर्व सरपंच रामपाल के भाई ऋषि अपनी पत्नी लीला, भाभी संतोष और रिश्तेदार प्रवीण के साथ टाटा की हैरियर गाड़ी में सवार होकर मुलाना अम्बाला में दवा लेने जा रहे थे। ऋषि की पत्नी लीला का कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। दूसरी ओर यमुनानगर के नंबर HR 13F 3611 की मारुति स्विफट कार में 6 लोग सवार थे, जो कैथल की तरफ जा रहे थे।
यमुनानगर के रहने वाले थे मृतक
मारुति स्विफ्ट कार सवार सभी लोग यमुनानगर के बूबका क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतक की शिनाख्त प्रवीण पुत्र स्वराज वासी बूबका (कार चालक), पवन पुत्र बालकिशन, राजेंद्र पुत्र बालकिशन, उर्मिला पत्नी पवन, सुमन पत्नी संजय के रूप हुई है। इनके अलावा इन लोगों के साथ सवार 18 साल की युवती वंशिका गंभीर रूप से घायल है। उधर, टाटा हैरियर सवार संतोष उमर (45) पत्नी धर्मपाल वासी पपनावा जाति रोड, लीला देवी (52) पत्नी ऋषिपाल, ऋषि पाल (55) पुत्र कर्म सिंह, प्रवीण (40) पुत्र जीता राम घायल हो गए।