Trending
Ladakh statehood demand; केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार को लेह में हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पुलिस और सुरक्षाबलों से झड़प हो गई। आक्रोशित छात्रों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी, पुलिस पर पत्थरबाजी की और CRPF की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया।
ये छात्र और स्थानीय लोग सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। मांगें पूरी न होने के विरोध में आज लेह में बंद का आह्वान किया गया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए।
इन मांगों पर अब अगली बैठक 6 अक्टूबर को दिल्ली में होगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 और 35A हटाते समय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। उस समय केंद्र सरकार ने राज्य के हालात सामान्य होने पर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद लेह और कारगिल के लोग खुद को राजनीतिक तौर पर बेदखल महसूस करने लगे। उन्होंने केंद्र के खिलाफ आवाज उठाई। बीते दो साल में लोगों ने कई बार विरोध-प्रदर्शन कर पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा मांगते रहे हैं, जिससे उनकी जमीन, नौकरियां और अलग पहचान बनी रही, जो आर्टिकल 370 के तहत उन्हें मिलता था।
अगस्त 2024 में गृह मंत्री ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 26 अगस्त 2024 को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। नए जिलों का नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होगा। नए जिलों की घोषणा से पहले लद्दाख में केवल दो जिले थे, लेह और कारगिल। अब इनकी संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी।