Trending
Himachal Pradesh landslide Updates; हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में सोमवार देर रात हुए लैंडस्लाइड में एक मकान गिर गया। जिसमें दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ, जब दो भाईयों का परिवार घर में सो रहा था। अचानक पहाड़ी से आया मलबा घर पर गिर पड़ा और मकान ध्वस्त हो गया। मृतकों में घर के मालिक शिवराम की पत्नी, बेटा-बहू और 5 व 7 साल के पोता-पोती शामिल हैं। जबकि शिवराम, उनका भाई और भाभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
तीन बजे से चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रात तीन बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। SDRF और स्थानीय लोगों ने रेस्कयू चलाया। हादसे में गांव के 3 अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD) ने 12 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया है। ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे सड़क, बिजली और पानी की बहाली में तेजी लाई जा सकेगी। फिलहाल प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत 820 सड़कें बंद हैं। इससे लोगों की आवाजाही और सेब व आलू जैसी फसलों की मंडियों तक ढुलाई प्रभावित हो रही है।