Manisha Case Update; हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में जांच सौंपने के 8 दिन बाद सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन टीम (CBI) भिवानी पहुंच गई है। CBI टीम 4 दिन से मनीषा के परिवार के संपर्क में थी। टीम ने 2 बार फोन करके मनीषा के पिता संजय को कहा था कि हम जल्द पहुंच रहे हैं। CBI ने मनीष की मौत से जुड़े सारे रिकॉर्ड मांगे हैं। लोहारू पुलिस अभी तक की जांच रिपोर्ट और इकट्ठे किए गए सारे सबूत CBI को सौंपेगी।
परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
विदित हो कि 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। परिवार ने इसे हत्या करार दिया था। हालांकि, पुलिस ने 18 अगस्त को एक सुसाइड नोट मिलने का दावा कर इसे आत्महत्या बताया। इस रिपोर्ट के बाद परिवार और ग्रामीणों ने विरोध किया और CBI जांच की मांग की थी। लगातार दबाव और परिवार की मांग पर 26 अगस्त को केस हरियाणा पुलिस से CBI को ट्रांसफर कर दिया गया। इसी कड़ी में सोमवार (2 सितंबर) को मनीषा के परिजन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले और न्याय की गुहार लगाई थी।
जानिए मनीषा केस का पूरा घटनाक्रम…
11 अगस्त: लापता
- मनीषा 11 अगस्त को घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी।
- परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दी तो पुलिस ने कहा-“बेटी घर से भाग गई है, दो दिन में लौट आएगी।”
13 अगस्त: शव बरामद
- सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा का शव मिला।
- पहला पोस्टमॉर्टम भिवानी सिविल अस्पताल में हुआ।
- परिजनों ने शव लेने से इनकार कर हत्या की आशंका जताई।
- 15 अगस्त: पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई
- परिजनों के विरोध और आरोपों के बाद सरकार ने कदम उठाए।
- भिवानी SP मनबीर सिंह को हटा दिया गया।
- SHO को लाइन हाजिर और 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड।
- 16-18 अगस्त: दूसरा पोस्टमॉर्टम और सुसाइड नोट
- परिजनों की मांग पर PGI रोहतक में दूसरा पोस्टमॉर्टम हुआ।
- रिपोर्ट में आत्महत्या की बात कही गई।
- 18 अगस्त को पुलिस ने एक “सुसाइड नोट” दिखाया, जिसे मनीषा के पर्स से बरामद बताया।
- परिवार ने इसे फर्जी करार दिया।
19-20 अगस्त: ग्रामीणों का आंदोलन
- पिता संजय अंतिम संस्कार को राजी हुए, लेकिन ग्रामीण भड़क गए।
- ढाणी लक्ष्मण गांव के लोगों ने रास्ते बंद कर मोर्चा डाल दिया।
- ग्रामीणों ने सरकार से दो मांगें रखीं
- मनीषा केस की CBI जांच।
- दिल्ली AIIMS से पोस्टमॉर्टम।
20 अगस्त: सरकार झुकी
- सरकार ने दोनों मांगें मान लीं।
- CM नायब सिंह सैनी ने केस CBI को देने का ऐलान किया।
- दिल्ली AIIMS में तीसरा पोस्टमॉर्टम कराया गया।
- 21 अगस्त: अंतिम संस्कार
- शव भिवानी अस्पताल लाकर गांव पहुंचाया गया।
- ढाणी लक्ष्मण गांव में सुबह मनीषा का अंतिम संस्कार हुआ।