Trending
Nepalese girl suicide in Panipat; पानीपत। हरियाणा के पानीपत के सेक्टर-25 पार्ट-II में सोमवार को एक नाबालिग युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 17 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी और यहां घरेलू सहायिका का काम करती थी। पड़ोसियों ने कमरे में उसका शव पंखे से लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चांदनी बाग थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मृतका अपने परिवार से अलग होकर अपनी बहन के साथ पानीपत में रहती थी। सहेली ने बताया कि कृष्णा ने एक लड़के के लिए घर छोड़ा था, लेकिन वह लड़का बाद में उसे छोड़कर गोवा चला गया था। इसके बाद से कृष्णा मानसिक तनाव में बताई जा रही थी। हालांकि, उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
मृतका के पिता पाराशोर ने बताया कि कृष्णा अपनी बहन के साथ रहकर काम करती थी। दोनों बहनें मिलकर घर का खर्च चलाती थीं। सोमवार को कृष्णा ने अपनी बहन को काम पर भेज दिया और खुद कमरे में ही रुकी रही। इसी दौरान उसने फंदा लगाकर जान दे दी।
कृष्णा की सहेली ने बताया कि जब उसे कॉल कर सुसाइड की खबर दी गई तो पहले विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि कृष्णा पहले भी मजाक में ऐसा नाटक कर चुकी थी। लेकिन इस बार वह मजाक नहीं, सच निकला। सहेली ने बताया कि उन्होंने कृष्णा को घर छोड़ने और उस लड़के के पीछे जाने से काफी रोका था, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।