Trending
Muzaffarnagar road accident; मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें हरियाणा के करनाल जिले के फरीदपुर गांव से अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक में धंस गया। एक किशोर गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के करनाल निवासी महेंद्र जुनेजा के परिजन उनकी अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार जा रहे थे। सुबह करीब 6 बजे तितावी थाना क्षेत्र में जयदेव होटल के पास अर्टिगा कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खिड़कियां काटकर घायलों व मृतकों को बाहर निकाला।
इनकी हुई मौत
मृतक महेंद्र की पत्नी मोहिनी (45), बड़ा बेटा पीयूष (22) , जीजा राजेंद्र कामरा (60), बहन विम्मी (50), छोटी बहन अंजू (46), चालक शिवा (23) की मौत हो गई, जबकि महेंद्र का छोटा बेटा हार्दिक (17) गंभीर हालत में है। उसे पानीपत रेफर किया गया है।
हादसे की वजह
जांच में सामने आया कि कार चला रहा ड्राइवर शिवा मंगलवार रात हिमाचल के ज्वालाजी मंदिर से लौटा था और बेहद थका हुआ था। परिवार का कहना है कि कार मालिक ने बुकिंग के चलते उसे जबरन भेजा। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ।
गांव में पसरा मातम
21 सितंबर को करनाल के फरीदपुर गांव निवासी महेंद्र जुनेजा (51) की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। महेंद्र लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। बुधवार को उनका अस्थि विसर्जन था, लेकिन इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।