Trending
Haryana Congress new president; गुरुग्राम। हरियाणा की कांग्रेस पार्टी में बड़ा उलटफेर तय माना जा रहा है। बुधवार रात राहुल गांधी अचानक गुरुग्राम पहुंचे और एक सीक्रेट डिनर मीटिंग में ऐसा हिंट दे दिया जिसने पूरी कांग्रेस पार्टी में हलचल मचा दी। राहुल ने साफ कहा कि हरियाणा कांग्रेस का नया कप्तान अब एक युवा नेता होगा। ये जानकारी पीसीसी प्रवक्ता मनीष खटाना ने दी है, उनका कहना है कि बीती रात राहुल गांधी की सिक्योरिटी टीम ने उनको फोन किया, फोन पर उनसे कहा गया कि आपसे राहुल गांधी मिलना चाहते हैं, जिसके बाद खटाना राहुल से मिलने गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में पहुंच गए। राहुल बिहार से लौटते हुए एयरपोर्ट से सीधा गुरुग्राम पहुंचे थे।