Trending
Rewari Chemical Tanker Accident 2025; हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार देर रात दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर बनीपुर चौक के पास बड़ा हादसा हो गया। केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। इसकी चपेट में पीछे चल रही एक क्रेटा कार आ गई। हादसे में गाजियाबाद निवासी दो कारोबारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की शिनाख्त गाजियाबाद निवासी संजीव अग्रवाल (41) और अंशु मित्तल (40) के रूप में हुई है,जबकि उनके दो साथियों को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। सभी दर्शन करने के लिए राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। संजीव अग्रवाल और अंशु मित्तल दोनों गाजियाबाद में कपड़ों का कारोबार करते थे। संजीव अविवाहित थे और अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। अंशु मित्तल शादीशुदा थे और एक बेटे व एक बेटी के पिता थे।
जानिए कैसे हुआ हादसा…
जानकारी के मुताबिक,टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बनीपुर चौक के पास टैंकर बेकाबू हो गया। ड्राइवर ने उसे संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह पलट गया। पलटने के बाद टैंकर में केमिकल बाहर आ गया और तुरंत आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि टैंकर के पीछे चल रही कार को अपनी चपेट में ले लिया।
उधर,हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आसपास के लोगों ने कार सवार सभी चारों लोगों को बाहर निकालकर तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि, 2 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया।