Trending
Ayush University BAMS/BHMS Admission Updates; कुरुक्षेत्र। श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय द्वारा सरकारी/ गवर्नमेंट एडेड/प्राइवेट कॉलेज की BAMS और BHMS पाठ्यक्रमों की कुल 1119 सीट पर एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर शाम 5 बजे तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर प्रो.जितेश कुमार पंडा ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में एडमिशन शेड्यूल फाइनल हो गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 15 सितंबर को पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार को इस सूची पर आपत्ति है तो वह उसी दिन ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके बाद, 16 सितंबर दोपहर 2 बजे सीट आवंटन की पहली लिस्ट जारी होगी। इस सूची में नाम आने वाले उम्मीदवारों को 16 से 18 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करनी होगी। प्रवेश शुल्क जमा कराने के बाद चयनित उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज 22 सितंबर शाम 5 बजे तक संबंधित संस्थान में जमा कराने होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन 23 सितंबर को कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता की अद्यतन जानकारी साझा करेगा।
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए विशेष प्रावधान
प्रो.पंडा ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया के साथ-साथ PwBD उम्मीदवारों की जांच के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए 11 सितंबर को पीजीआई रोहतक में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी जांच करा सकेंगे। जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा।
जानिए किस संस्थान/कॉलेज में कितनी सीट