Trending
AYUSH University vacancy Updates; कुरुक्षेत्र। श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। रसायन शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना में एसोसिएट प्रोफेसर का एक पद और अन्य विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 36 पद शामिल हैं।
ये पद आयुर्वेद संकाय के विभिन्न विषयों में भरे जाएंगे, जिनमें रसायन शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, अगद तंत्र, आयुर्वेद संहिता, द्रव्यगुण, कायचिकित्सा, क्रिया शरीर, पंचकर्म, प्रसूति तंत्र, रचना शरीर, रोग निदान, संस्कृत, शालाक्य तंत्र, शल्य तंत्र व स्वास्थवृत्त शामिल हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2025 शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.skau.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश के लिए इस लिंक से नोटिफिकेशन देखा जा सकता है। https://skau.ac.in/assets/uploads/media/0e6fde33f84ed470aa3da1a875432f21.pdf