Trending
Sirsa Suicide Incident; हरियाणा के सिरसा जिले में एक युवक ने अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ वाटर टैंक में छलांग लगा दी। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसके मासूम बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। आत्महत्या के पीछे पत्नी से अनबन बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक, युवक ने डिग्गी में छलांग लगाने से पहले मायके गई पत्नी को कॉल करके पूछा था- आ रही हो क्या ? पत्नी की ‘ना’ सुनते ही युवक ने पहले अपने बेटे को डिग्गी में फेंका और फिर खुद छलांग लगा दी।
गनीमत रही कि आसपास के घरों में मौजूद महिलाओं ने युवक को उसके बेटे को वाटर टैंक में फेंकते हुए देख लिया, शोर मचाने पर जलघर कर्मचारी ने गोताखोरों की मदद से पिता-पुत्र को बाहर निकाला, लेकिन दोनों बेसुध हो चुके थे। तुरंत उन्होंने अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए भर्ती कर लिया। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले 25 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसके बेटे का नाम परविंदर है।
गनीमत रही कि आसपास की महिलाओं ने पवन को यह करतूत करते हुए देख लिया। शोर मचाने पर जलघर कर्मचारी और गोताखोरों ने पिता-पुत्र को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्चे को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पवन और अनु की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से घरेलू कलह बनी रहती थी। पवन की दादी का भी अनु से विवाद रहता था, जिसके चलते पवन ने दादी को वृद्धाश्रम भेज दिया था। इसके बावजूद अनु मायके से नहीं लौटी। पवन खेतीबाड़ी कर अपने बेटे के साथ अकेला रह रहा था।