Trending
SMS Hospital fire Jaipur; जयपुर। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात लगी भीषण आग में 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के समय आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। रात 11 बजकर 20 मिनट पर न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम में आग भड़की। यहां पर पेपर, ब्लड सैंपल ट्यूब और आईसीयू का सामान रखा हुआ था। देखते ही देखते धुआं पूरे वार्ड में फैल गया और मरीजों का दम घुटने लगा।
फायर विभाग के कर्मचारी अवधेश पांडे के अनुसार, सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची लेकिन पूरा वार्ड धुएं से भर चुका था। अंदर जाना मुश्किल था, इसलिए खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर से पानी की बौछारें की गईं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सभी मरीजों को बेड समेत बाहर सड़क पर शिफ्ट किया गया।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। भरतपुर निवासी शेरू ने बताया कि आग लगने से करीब 20 मिनट पहले ही धुआं उठना शुरू हो गया था, लेकिन स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया। जब आग भड़कने लगी, तब वार्ड बॉय और गार्ड मौके से भाग निकले। शेरू ने कहा कि हमने खुद अपने मरीज को बाहर निकाला। हादसे के दो घंटे बाद उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया, अब तक उनकी स्थिति की जानकारी नहीं दी गई है।
सरकार ने की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा
राज्य सरकार ने हादसे की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि इस कमेटी की अध्यक्षता आयुक्त इकबाल खान करेंगे। इसमें हॉस्पिटल प्रशासन के अतिरिक्त निदेशक, पीडब्ल्यूडी व राजमेस के मुख्य अभियंता, SMS मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य और नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं।
सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम रात 3 बजे के करीब मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया और घायलों का हालचाल जाना। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि “यह अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना है। सरकार घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।”
राज्यपाल और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-“जयपुर के हॉस्पिटल में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।”
उधर,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने घटना को लेकर गहरी संवेदना जताई और कहा कि यह हादसा स्पष्ट रूप से लापरवाही का परिणाम है। गहलोत ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।