Trending
Sonipat Snake Bite Hospital Incident; हरियाणा के सोनीपत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां सांप के काटने के बाद दिल्ली नगर निगम का एक कर्मचारी इलाज कराने अस्पताल पहुंचा, लेकिन वह अपने साथ जिंदा सांप भी ले आया। कर्मचारी ने कट्टे में बंद सांप को डॉक्टर की टेबल पर रखते हुए कहा–“डॉक्टर साहब, यही सांप है जिसने मुझे काटा है, अब आप इलाज कर दो।”
सांप देखते ही इमरजेंसी वार्ड में हड़कंप मच गया और डॉक्टर-कर्मी कुर्सियां छोड़कर बाहर भाग खड़े हुए। हड़बड़ाहट में जब कर्मचारी सांप को बाहर छोड़ने लगा तो कट्टे का मुंह खुल गया और सांप अस्पताल परिसर में बने मंदिर में घुस गया। इसके बाद मंदिर और अस्पताल परिसर में दहशत फैल गई।
हालांकि अफरा-तफरी के बीच कर्मचारी का इलाज कर उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने बाद में सपेरे से अपना उपचार कराया। देर रात तक अस्पताल परिसर में सांप का कोई सुराग नहीं लग सका था, जिससे स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।