Trending
STF Encounter: STF ने देर रात मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में नोएडा यूनिट और पुलिस ने मिलकर लॉरेंश बिश्नोई गैंग के शार्पशूटर और 1 लाख का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र का एनकाउंटर कर दिया। जानकारी मिली है कि जीतू हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला था और गाजियाबाद के तिलामोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
STF के मुताबिक, जीतू उर्फ जितेंद्र पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। 2016 में झज्जर में हुए डबल मर्डर केस में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 2023 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया और Lawrence Bishnoi Gang के संपर्क में आकर अपराध करने लगा।
गाजियाबाद के तिलामोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में जीतू ने सुपारी लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद से ही वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
STF ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जीतू उर्फ जितेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौके से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं।