Trending
Yamunanagar road accident; यमुनानगर जिले के साढौरा कस्बे के गांव सरांवा में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। शाहाबाद से सढौरा की ओर जा रहे डंपर और सढौरा से शाहाबाद की ओर बजरी लेकर जा रहे ट्राले की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई।
हादसे में डंपर चालक रमजान (30), निवासी गांव जैतपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्राला चालक जाटोंवाला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर चालक का शव बुरी तरह फंस गया और टुकड़ों में निकालना पड़ा।
दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए
सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस रूट पर डंपरों की भारी आवाजाही रहती है। लापरवाही से ड्राइविंग के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। स्थानीय निवासी संजू ने बताया कि इससे पहले भी कई लोग डंपरों की टक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं।