Trending
Kaithal News: हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट होकर लोटे युवको में वहां की वीडियो वायरल की थी के कैसे वहाँ पर हालात होते है. लेकिन उस वीडियो में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. खुलासा हुआ के कैथल के मटौर का रहने वाला मलकित जिसका 2 साल से कुछ पता नहीं था कि कहां है, वो उस वीडियों में मृत पाया गया.
असल में जानकारी दी है कि वह युवक अमेरिकी बॉर्डर के करीब ग्वाटेमाला तक पहुंच गया तो डोंकरों ने उसे गोली मार दी। डोंकर उससे और रुपयों की डिमांड कर रहे थे। लेकिन यहां से एजेंट ने पैसे नहीं दिए जिसको लेकर उसकी हत्या कर दी गई.
बता दें कि अमेरिका से वापस भेजे गए 104 भारतीयों के बाद परिवार ने डंकी रूट की वीडियो दिखाई तो रास्ते में लाश का वीडियो भी सामने आया, तब इस बात का खुलासा हुआ. पिता और भाई ने कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। उसमें देखकर ही हमने उसकी पहचान की थी।
ऐसे हुआ खुलासा
मलकीत कैथल के गांव मटौर का रहने वाला था। मलकीत के पिता सतपाल बताते हैं, बेटे ने पॉलिटेक्निक किया था। वह अमेरिका जाना चाहता था। जिसके बाद हमने एक एजेंट से मुलाकात की। एजेंट ने उसे कहा कि 40 लाख रुपए लगेंगे। वह उसे अमेरिका पहुंचा देगा। एजेंट ने 25 लाख एडवांस ले लिए। इसके बाद मलकीत को वैध तरीके के बजाय डंकी रूट से अमेरिका भेज दिया।’
मलकीत के भाई ने भी जानकारी दी के उसका भाई 17 फरवरी 2023 को वह घर से निकला था। शुरुआत में तो कुछ दिन उससे बातचीत होती रही। उसने बताया कि एजेंट ने उसे डंकी रूट से भेज दिया। उससे 7 मार्च 2023 के बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। हम बहुत कोशिश करते रहे, लेकिन उससे बात ही नहीं हो सकी। लेकिन अब जो वापिस आए है उन्होंने वीडियो वायरल की तो पता चला जो रास्ते में लाश पड़ी है वह उसके भाई है. फिलहाल परिवार का बुरा हाल है. व एजेंट ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है.