Trending
Kaithal Manrega Scam: हरियाणा के कैथल जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां पर मनरेगा योजना घोटाले में जिला प्रशासन ने दो कर्मचारियों अधिकारियो को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. जिला प्रशासन ने घोटाले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीवन ब्लॉक की असिस्टेंट ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर(ABPO) प्रियंका और जूनियर इंजीनियर(JE) शिव कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.
असल में जांच में सामने आया कि यहां पर गांव ककहेड़ी में मनरेगा मेट ने विभागीय अधिकारियों द्वारा मजदूरों की एक ही फोटो को बार बार पोर्टल पर अपलोड करके घोटाला किया गया. इतना ही नहीं फर्जी मस्टर रोल तैयार कर विभागीय कर्मचारियों से सत्यापित करवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई।
इतना ही नहीं यहां मनरेगा घोटाले में विदेश गए लोगों के नाम पर भी उन्हें मजदूर दिखाकर विभाग से पैसे लिए गए थे.जिसमें अब तक इरिगेशन विभाग के चार जूनियर इंजीनियर्स समेत कुल 9 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। प्रशासन की यह कार्रवाई साफ संकेत दे रही है कि मनरेगा में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।