Trending
Haryana Police: हरियाणा के जींद जिले में एक मामला सामने आया है। यहां हरियाणा पुलिस के जवान का सिर इतना फिर गया की एक मामूली सी कहा सुनी पर वर्दी का रौब दिखाते हुए पुलिसवाले की गुंडागर्दी सामने आई है।
असल में यह पुलिस कर्मचारी एक युवक को सरेआम बेसबॉल के डंडे से पीटता नजर आया। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ये वीडियो जींद का बताया जा रहा है। जहां पर एक पुलिसवाला बेसबॉल बैट से युवकों को पीट रहा है, हालांकि युवक पुलिस कर्मचारी से माफी मांगता रहा, साथ ही लोग छुड़वाते रहे लेकिन पुलिस कर्मचारी के सिर पर तो बस खून सवार था। वो युवकों को पीटता रहा और युवक उससे माफी मांगते रहे।
वहीं बताया जा रहा है कि युवक पेपर देने आया था। जिसने पुलिस वाले की कार के सामने अपना वाहन रोककर पुलिसवाले से एड्रेस पूछना चाहा, वीडियो से प्राप्त जानकारी के आधार पर, इस बात पर पुलिसवाला बिफर गया औऱ युवक की धुनाई कर दी
बता दें कि इस वायरल वीडियो के माध्यम से एक बार फिर से पुलिसवालो की गुंडागर्दी सामने आई है। वहीं एक बार फिर वर्दी के रौब ने अपना रोद्र रुप दिखाया है।